बकाया भुगतान नहीं करने पर पाकिस्तान की हॉकी में हुई किरकिरी

मलयेशिया से नहीं मिला अजलान शाह कप का न्योता
खेलपथ संवाद
कुआलालम्पुर। क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भी पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। पैसे का भुगतान नहीं करने की वजह से उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित तक नहीं किया गया है। यह मामला मलयेशिया से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, मलयेशिया हॉकी महासंघ ने जोहर हॉकी संघ को 10,349 अमेरिकी डॉलर (8.83 लाख रुपये) के बकाए का भुगतान नहीं करने के कारण पाकिस्तान को वार्षिक अजलान शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के एक सूत्र ने कहा कि जोहर संघ ने पीएचएफ को आधिकारिक पत्र भेजा है। इसमें अक्टूबर 2023 में टीम के साथ मलयेशिया गए पीएचएफ अधिकारियों और उनके परिवारों के आवास, यात्रा और अन्य खर्चों के लिए भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में सख्त लहजे में बताया गया है।
पाकिस्तानी अधिकारी आलीशान होटल में ठहरे
पाकिस्तान की टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलयेशिया गई थी और पीएचएफ के कुछ अधिकारी और उनके परिवार भी टीम के साथ गए थे। एक सूत्र ने बताया, 'टीम के ठहरने और अन्य खर्चों का वहन आयोजकों को उठाना था, लेकिन पीएचएफ के अधिकारियों को बता दिया गया था कि उन्हें अपने सभी खर्च खुद ही उठाने होंगे। ये अधिकारी भी उसी आलीशान होटल में रुके थे जहां टीमें ठहरी हुई थीं। इसमें पीएचएफ के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल थे।'
जोहर संघ ने पाकिस्तान को दी इस बात की धमकी
जोहर संघ ने पहले ही इस मुद्दे को मलयेशिया महासंघ के समक्ष उठाया है और धमकी दी है कि अगर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे इस मामले को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के समक्ष ले जाएंगे। सूत्र ने कहा, 'पीएचएफ के मौजूदा अध्यक्ष और उनकी टीम इस मामले को लेकर परेशानी में है, क्योंकि महासंघ पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उन्हें पीएचएफ के पूर्व अधिकारियों द्वारा किए गए इन खर्चों के बारे में जानकारी नहीं थी।' सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक मलयेशिया के इपोह में होना है।
क्रिकेट में भी कई बार हो चुकी है पाकिस्तान की किरकिरी
इससे पहले क्रिकेट में भी पाकिस्तान की कई बार किरकिरी हो चुकी है। 2023 एशिया कप में पीसीबी के मेजबान रहते एशिया कप टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित की गई थी। तब पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को पैसे नहीं चुकाए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल फिलहाल में प्रदर्शन भी खराब रहा है। टीम 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के पहले दौर से ही बाहर हो गई थी।