एमपी की बेटी प्रियंका केवट ने एथेंस में फहराया तिरंगा

एक्रोपोलिस इंटरनेशनल ओपन वुशू में जीता सिल्वर मेडल
खेलपथ संवाद
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की बेटी प्रियंका केवट ने हाल ही में एथेंस में आयोजित एक्रोपोलिस इंटरनेशनल ओपन वुशू चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर हिन्दुस्तान का तिरंगा लहराते हुए मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। 
पुराना स्टेट बैंक के पास पुलिस लाइन सीधी निवासी शिवराज-सोनिया केवट की होनहार बेटी प्रियंका ने एथेंस (ग्रीस) में 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक हुई एक्रोपोलिस इंटरनेशनल ओपन वुशू चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया। 
 इस प्रतियोगिता में  भारत के अलग-अलग राज्यों के कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें एक खिलाड़ी सीधी जिले की थी।  14 देशों की इस चैम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 5 ब्रांज सहित कुल 22 मेडल अपने नाम किए। प्रियंका ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता व कोच मानिंद शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग  सीधी व सारिका को दिया है। प्रियंका बेटी को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव सहित सीधी जिले के खेलप्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिलेटेड पोस्ट्स