यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने फ़रहत अली खान को बनाया जिला सचिव
मार्च में रामपुर में होंगी पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं
खेलपथ संवाद
रामपुर। उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खेलों को समर्पित फ़रहत अली खान को रामपुर जिले के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का सचिव नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद फ़रहत अली खान ने कहा की अब दिव्यांग खेल प्रतिभाएं भी रामपुर के मैदानों में खेलती नज़र आएंगी।
फ़रहत अली खान ने बताया कि रामपुर में पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। यह खेल ओपन महिला एवं पुरुष और स्कूल स्तर के होंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य ओलम्पिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की तरह ही पैरालम्पिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी नौकरियां और करोड़ों रुपए के पुरस्कार दिए जाते हैं लिहाजा हर पैरा एथलीट को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए।
फ़रहत अली खान ने कहा कि रामपुर के पैरा खिलाड़ियों को अतिशीघ्र प्रशिक्षण देकर प्रदेश, देश और विश्व स्तर पर प्रदर्शन करने योग्य बनाया जाएगा। अपनी इस नियुक्ति पर फ़रहत अली खान ने यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का आभार मानते हुए पैरा खेलों के विकास के लिए काम करने की वचनबद्धता दोहराई।
