मैदानों से,
इंडिया ओपन सुपर बैटमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू
पुरुष एकल में किरण जॉर्ज के शानदार प्रदर्शन से उम्मीदें जिन्दा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बृहस्पतिवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि पुरुष एकल में किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उम्मीद बनाये रखी।
पीवी सिंधू ने जापान की 46वें नंबर की खिलाड़ी मनामी सुइजू को हराया। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू अब पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी। वहीं पुरुष वर्ग में किरण ने शानदार वापसी करते हुए छह गेम प्वाइंट बचाकर प्री-क्वार्टर फाइनल में एलेक्स लैनियर को हराया।