एलन मस्क अब खेल की दुनिया में एंट्री करेंगे

इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने की इच्छा जताई
खेलपथ संवाद
लॉस एंजिलिस।
एलन मस्क के पिता का कहना है कि उनके अरबपति बेटे ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने की इच्छा जताई है। इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस दिग्गज फुटबॉल क्लब का निजी स्वामित्व फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है। हालांकि, उन्होंने हाल फिलहाल में इसके बेचने के संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन इस टीम में बाहरी निवेश भी है। ऐसे में मस्क इस क्लब को खरीद सकते हैं।
टाइम्स रेडियो के साथ एक इंटकव्यू में एरोल मस्क ने स्वीकार किया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने छह बार के यूरोपीय कप चैंपियन को खरीदने में रुचि दिखाई है। एरोल मस्क ने कहा, 'हां, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह इसे खरीद ही रहे हैं। वह ऐसा करना चाहेंगे, कोई भी उस क्लब को खरीदना चाहेगा। मुझे भी खरीदने की इच्छा है। मैं अभी इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकता। वे कीमत बढ़ा देंगे।'
एफएसजी के अध्यक्ष ने निवेश की बात कही थी
हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस द्वारा संपर्क किए जाने पर, फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (एफएसजी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सितंबर 2023 में एफएसजी ने अमेरिकी निवेश फर्म डायनेस्टी इक्विटी को अल्पमत हिस्सेदारी बेच दी थी। उस समय, एफएसजी के अध्यक्ष माइक गॉर्डन ने कहा था, 'लिवरपूल के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता हमेशा की तरह मजबूत बनी हुई है। हमने हमेशा कहा है कि यदि कोई निवेश भागीदार है जो लिवरपूल के लिए सही है तो हम इस अवसर का लाभ उठाएंगे। क्लब को भविष्य में किसी भी तरह वित्तीय दिक्कत नहीं आने देंगे।'
एफएसजी के आने से मजबूत हुआ लिवरपूल क्लब
एफएसजी के आने के बाद लिवरपूल ने खुद को यूरोप के अग्रणी क्लबों में से एक के रूप में फिर से स्थापित किया है। लिवरपूल ने चैंपियंस लीग खिताब जीतने के एक सीजन के बाद 2020 में 30 वर्षों में अपना पहला इंग्लिश लीग खिताब जीता था। इस सीजन भी यह टीम प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग खिताब जीतने की दौड़ में है।
ब्रिटिश राजनीति में भी सक्रिय हैं एलन मस्क
एरोल मस्क ने कहा कि लिवरपूल में उनके रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा, 'हम काफी भाग्यशाली हैं कि हम बीटल्स के बारे में काफी कुछ जानते हैं क्योंकि वे हमारे, मेरे परिवार के साथ बड़े हुए हैं।' जुलाई में सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी के चुने जाने के बाद से एलन मस्क ने खुद को ब्रिटिश राजनीति में शामिल पाया है। मस्क ने नए चुनाव का आह्वान करने के लिए अपने सोशल नेटवर्क 'एक्स' का उपयोग किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स