स्टेट बैडमिंटन में आरआईएस की छात्रा एंजलि की चांदी

छोटी बहन प्रांजलि ने जिलास्तर पर जीता कांस्य पदक

खेलपथ संवाद

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की दो होनहार शटलरों ने पिछले कुछ दिनों में अपने शानदार खेल कौशल से बैडमिंटन खेल से अनुराग रखने वालों को खासा प्रभावित किया है। हाल ही में लखनऊ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में एंजलि कुमारी ने जहां चांदी का पदक जीतकर अपने विद्यालय तथा मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया वहीं प्रांजलि कुमारी ने जिलास्तर पर कांस्य पदक जीतकर अपने प्रतिभा की शानदार बानगी पेश की।

विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने बताया कि हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश तथा नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लखनऊ में आयोजित स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा नौ की छात्रा एंजलि कुमारी ने रजत पदक जीतकर अपने सुनहरे भविष्य की झलक दिखाई वहीं कक्षा 6 की छात्रा प्रांजलि कुमारी ने जिलास्तर पर कांस्य पदक जीतकर यह जताया कि वह भी किसी से कम नहीं है। यह दोनों बहनें पढ़ाई के साथ शेष समय बैडमिंटन को ही देती हैं। साथ पढ़ती और साथ ही खेलती हैं।

एंजलि की जहां तक बात है, उसने यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित मथुरा डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ ही विनर एवं बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी अपने नाम कर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का टिकट कटाया था। बड़ी बहन की इस जीत से छोटी बहन प्रांजलि को प्रेरणा मिली और उसने लायंस क्लब द्वारा बीएसए कॉलेज में आयोजित जिलास्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

एंजलि-प्रांजलि की बैडमिंटन में शानदार सफलता से खुश आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दोनों बहनों को बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इन बेटियों से अन्य बच्चों को सीख लेनी चाहिए। छात्र-छात्राओं को यदि तन-मन से स्वस्थ रहना है तो उन्हें किसी न किसी खेल को प्रतिदिन समय देना होगा। उन्होंने कहा कि खेलना शरीर के लिए ही नहीं मन के लिए भी जरूरी है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेलों में भी करियर बनाया जा सकता है। हम अच्छे-सफल खिलाड़ी बनकर लोकप्रियता के शिखर को छू सकते हैं।

आर,आई.एस. के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने दोनों होनहार बैडमिंटन खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि एंजलि-प्रांजलि तो हमारे लिए साइना नेहवाल और पीवी सिंधू की तरह हैं। श्री अग्रवाल ने दोनों छात्राओं तथा उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे की सफलता में अभिभावक का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक ही बच्चे का पहला प्रोत्साहक होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही खेल तथा सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाते हैं ताकि प्रत्येक बच्चे का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हो।

 

रिलेटेड पोस्ट्स