यूपी को हराकर विद्या भारती के बालकों ने जीता वॉलीबाल का खिताब
बालिका वर्ग में गुजरात को हराकर पश्चिम बंगाल बना चैम्पियन
खेलपथ संवाद
बरेली। बरेली में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में रविवार को बालक वर्ग में विद्या भारती की टीम ने उत्तर प्रदेश को 3-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। बालिका वर्ग में गुजरात को 3-0 से मात देकर पश्चिम बंगाल चैम्पियन बना।
बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में अंडर-17 वॉलीबाल प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्या भारती को कांटे की टक्कर दी और पहला राउंड 26-24 स्कोर से जीत लिया। दूसरे राउंड में भी दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन तभी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अनस के पैर में चोट लग गई।
घायल होने पर अनस कोर्ट से बाहर चले गए। उनके इलाज के लिए काफी समय तक आइस पैक नहीं आ सकी। इसके कुछ देर बाद आयोजकों ने बर्फ का टुकड़ा मंगवाकर उनका इलाज शुरु किया, लेकिन अनस फिर खेल नहीं सके। अनस के घायल होने से टीम की चाल बिगड़ गई। इसके बाद विद्या भारती टीम के खिलाड़ियों ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए 29-27 स्कोर से जीत हासिल की।
तीसरे राउंड में भी उत्तर प्रदेश की टीम आगे चल रही थी, लेकिन 22वें अंक विद्या भारती की टीम आगे हो गई। इस अंक को लेकर उप्र की टीम के खिलाड़ियों का रेफरी के साथ विवाद भी हुआ। हालांकि रेफरी ने विद्या भारती के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके साथ ही मैच में पिछड़ा उप्र अपनी वापसी नहीं कर सका और विद्या भारती ने यह राउंड 25-22 जीत लिया। विद्या भारती को विजेता घोषित किया गया।
पश्चिम बंगाल ने गुजरात को हराया
वहीं बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने अपनी फुर्ती के दम पर गुजरात को बड़े स्कोर के अंतर से लगातार 25-14, 25-17 व 25-13 स्कोर से हराकर एकतरफा मुकाबला जीत लिया। इससे पहले बालक वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब को 3-1 से व विद्या भारती ने झारखंड को 3-0 से हराया। बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को 3-2 से व गुजरात ने झारखंड को 3-0 से हराया।
विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम तीसरे और पंजाब की टीम चौथे स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग में राजस्थान की टीम तीसरे और झारखंड की टीम चौथे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव, परिषद के सचिव और स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य भगवती सिंह, महापौर डॉ. उमेश गौतम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा नीरज पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, ओम प्रकाश राय मौजूद रहे।