इंडोर फील्ड आर्चरी में कानपुर के तीरंदाजों ने जीते पांच मेडल

स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के काव्य तिवारी ने जीता स्वर्ण
खेलपथ संवाद
कानपुर।
बाराबंकी में आयोजित सातवीं उत्तर प्रदेश स्टेट इंडोर फील्ड आर्चरी चैम्पियनशिप में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कानपुर के पांच खिलाड़ियों ने पदक जीतकर महानगर का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता में स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के काव्य तिवारी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मंटोरा पब्लिक स्कूल के रिशु सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया। मंटोरा पब्लिक स्कूल के ही निर्भय सिंह तोमर, रुद्रांश और हार्दिक तिवारी ने भी रजत पदक प्राप्त किए।
चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. ममता श्रीवास्तव, सिटी ग्रुप कॉलेज की डायरेक्टर ने छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इन विजयी खिलाड़ियों का चयन दिसम्बर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फील्ड तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। कोच दिनेश कुशवाहा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स