रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात रन से हराया

इमर्जिंग एशिया कपः सांस रोक देने वाला रहा मुकाबला
खेलपथ संवाद
मस्कट।
इमर्जिंग एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात रन से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर ही बना पाई।
टी-20 इमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 रन से हरा दिया। शनिवार को दोनों देशों की उभरती हुई प्रतिभाएं एक दूसरे के आमने सामने थीं जहां, मस्कट के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को पटखनी दी। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 20 ओवर में 183 रन लगा दिए। भारत की तरफ से कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 35, प्रभासिमरन सिंह ने 36 और नेहाल वढ़ेरा ने 35 रन बनाए।
भारत के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 176 रन ही बना पाई। पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया, हालांकि उससे अगली ही गेंद पर गेंदबाज कंबोज ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। पारी के तीसरे ओवर में पाकिस्तान शाहीन को दूसरा बड़ा झटका लगा जब उसके बल्लेबाज उमर यूसुफ कंबोज की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान शाहीन के बल्लेबाज यासिर खान ने 33 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से अरफात मिन्हास ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। कासिम अकरम ने 27 और अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। समद की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर तक मैच में बनाए रखा।
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 17 रन की जरूरत थी। अंशुल ने पहली गेंद पर समद को कैच आउट कराया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जमान ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर उनके बल्ले से कट लगकर विकेटकीपर के पास से चौका हो गया। चौथी गेंद पर अब्बास ने सिंगल नहीं लिया और पांचवीं गेंद खाली निकलते ही भारतीय टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने 3 ओवर में 14 की औसत से 42 रन दिए जबकि एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए. इसके अलावा सुफियान मुकीम ने 2, मुहम्मद इमरान, जमान खान, कासिम अकरम ने 1-1 विकेट लिया। भारत ए की टीम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कप्तान तिलक वर्मा, राहुल चाहर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर भी खेले। भारत की तरफ से अंशुल कंबोज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा रसिख सलाम ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं, निशांत सिंधु ने भी 2 विकेट लिए।

रिलेटेड पोस्ट्स