भारत-बांग्लादेश मुकाबले को लेकर ग्वालियर में बेहद उत्साह

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने किया स्टेडियम का निरीक्षण
जलभराव की समस्या का कराया निराकरण, स्ट्रीट लाइट व पेंच वर्क के दिए निर्देश
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
जीडीसीए और ग्वालियर जिला प्रशासन के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच छह अक्टूबर को नवनिर्मित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में टी-20 मुकाबला कराया जाना मुसीबत का सबब बन गया है। अतिवृष्टि से स्टेडियम में पहुंचे गंदे पानी से हुई बदहाली को दूर करने के लिए ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट स्टेडियम पदाधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन दिन-रात एक कर रहा है।
20 सितम्बर, शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने ग्वालियर के नवनिर्मित माधव राव क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीडीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक उपरांत उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जलभराव की स्थिति मिली, उन्होंने तत्काल अपने सामने ही बारिश में बहकर आए कचरे के कारण बंद हुए नाले को जेसीबी की मदद से खुलवाकर जलनिकासी की व्यवस्था की।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्रिकेट स्टेडियम के पास जल भराव की समस्या का निराकरण कराया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेडियम के आसपास आवारा कुत्ते एवं मवेशियों को पकड़ने के निर्देश नगर निगम के मदाखलत विभाग को दिए। साथ ही पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए गए। क्रिकेट मैच देखने के लिए आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को परेशानी न हो इसके लिए बारिश के कारण खराब हुई सड़कों पर पेंच वर्क कर उसे ठीक करने के निर्देश दिए।
भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर बेहद उत्साह, छह घंटे में ही बिके सभी टिकट
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन टिकट ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। दरअसल, ग्वालियर के शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर, 2024 को पहला टी20 मैच खेला जाना है। मैच से पहले शुक्रवार को इसकी ऑनलाइन टिकट  बुकिंग शुरू हुई। इसके लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे ऑनलाइन विंडो खुली और शाम चार बजे तक यानी महज छह घंटे में ही इस पर उपलब्ध सभी 22,400 टिकट बिक गए। इसके अलावा 1500 स्टूडेंट्स और 100 दिव्यांगों के रियायती टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। बता दें कि अब 6 हजार सीट खाली हैं जो एमपीसीए और जीडीसीए सहित वीआईपी के लिए आरक्षित हैं। देखा जाए तो बीते दिन स्टेडियम की दीवार ढह जाने के बाद स्टेडियम परिसर में पानी भर गया था, जिसे निकालने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है। बीते दिन केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसकी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ले चुके हैं। उन्होंने जीडीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स