राजीव एकेडमी के पांच एमसीए विद्यार्थी उच्च पैकेज पर चयनित
मोबिलोइट टेक्नोलॉजीज इण्डिया प्रा.लि. में देंगे सेवाएं
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं लगातार अपनी बौद्धिक क्षमता तथा शानदार स्किल्स से राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। हाल ही में यहां के पांच एमसीए विद्यार्थियों का मोबिलोइट टेक्नोलॉजीज इण्डिया प्रा.लि. में उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयन हुआ है। इस सफलता से छात्रों ही नहीं अभिभावकों में भी खुशी है।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि विगत दिवस अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कम्पनी मोबिलोइट टेक्नोलॉजीज इण्डिया प्रा.लि. के पदाधिकारियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से संस्थान के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक परीक्षण और व्यावहारिक ज्ञान का मूल्यांकन करने के बाद पांच विद्यार्थियों को उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया। चयनित विद्यार्थियों में आर्यन शर्मा, नागेश शर्मा, सिकान्तो मण्डल, प्रशान्त कुमार और युक्ता शाक्य शामिल हैं।
चयनित विद्यार्थियों को आफर लेटर प्रदान करने से पूर्व कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि मोबिलोइट टेक्नोलॉजीज इण्डिया प्रा.लि. वैश्विक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कम्पनी है जिसकी विशेषज्ञता का मूल आधार एआई और ब्लॉकचेन है। अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी ब्लॉकचेन, मेटावर्स, गेम्स, एआई, ओपन एआई, आईओटी, बोट्स, मोबाइल ऐप, वेब ऐप, क्लाउड और डेव आप्स के लिए एण्ड टू एण्ड समाधान प्रदान करती है जिसमें डिजिटल मार्केटिंग भी शामिल है।
पदाधिकारी ने बताया कि न्यू स्टार्टअप और सरकारी संगठनों तक सभी कम्पनी की उक्त सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। कम्पनी अब तक पांच हजार से अधिक परियोजनाओं पर कार्य कर चुकी है। कम्पनी मनोरंजन, आन डिमांड बिजनेस साल्यूशन, परिवहन, शिक्षा और सीखना, संगीत, इवेंट मैनेजमेंट, बैंकिंग और वित्त, सोशल नेटवर्किंग रियल एस्टेट, विज्ञापन, दूरसंचार, मीडिया, विनिर्माण, खनन, रसद, कृषि, आटोमोबाइल बीमा, पीएसयू, एफएमसीजी, चिकित्सा क्षेत्र, खुदरा उपयोगिताएँ और उपकरण, यात्रा और आतिथ्य, स्वास्थ्य और फिटनेस, जीवन शैली, एम कॉमर्स, ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है। कम्पनी की स्थापना वर्ष 2009 में हुई, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा है कि एमसीए की डिग्री महत्वपूर्ण है। एमसीए करने के बाद विद्यार्थी के करियर का मार्ग तय हो जाता है और कारपोरेट जगत में वह अपनी जल्द ही पहचान बना लेता है। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं की इस सफलता में प्राध्यापकों तथा ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग का मार्गदर्शन सबसे अहम है। डॉ. सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कम्पनी में लगन और मेहनत से कार्य करने का आह्वान किया।