के.डी. डेंटल कॉलेज के छात्र डॉ. यश मेहता की मेधा का दिल्ली में फहरा परचम

भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी बनाना विषय पर मिला राष्ट्रीय सम्मान

मथुरा। केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत अभियान लीडर्स डायलॉग प्रतियोगिता में के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल मथुरा के होनहार पेरियोडोंटिक्स प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र डॉ. यश मेहता ने धाक जमाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल आदि की वाहवाही लूटी। डॉ. यश मेहता ने "भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी बनाना" विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों ने डॉ. यश मेहता को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की डीन और प्राचार्या डॉ. नवप्रीत कौर ने बताया कि केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा 9 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान विकसित भारत अभियान लीडर्स डायलॉग प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता के लिए देशभर के 50 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें केवल 3000 फाइनलिस्ट चुने गए। उत्तर प्रदेश से तीन प्रतिभागियों को चुना गया जिसमें के.डी. डेंटल कॉलेज के होनहार डॉ. यश मेहता भी शामिल रहे। डॉ. यश मेहता ने वीबीवाईएलडी में न केवल हिस्सा लिया बल्कि राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होने का गौरव भी हासिल किया।

अपने भाषण में डॉ. यश मेहता ने स्टार्टअप इंडिया की दस साल की यात्रा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहल करोड़ों युवाओं का सपना और कल्पना बन चुकी है। यह पहल एक सरकारी योजना से कहीं आगे बढ़कर नए भारत का एक निर्णायक आंदोलन बन गई है। डॉ. यश ने कहा कि भारत सिर्फ दस वर्षों में विश्‍व के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभरा है। भारतीय स्टार्टअप्स लगातार आईपीओ लॉन्च कर रहे हैं, रोजगार सृजित कर रहे हैं और वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। डॉ. यश मेहता को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल द्वारा सम्बोधित ज्ञानवर्धक सत्र में भाग लेने का अवसर मिलने के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए रात्रिभोज में शामिल होने तथा उनसे बातचीत करने का मौका मिला।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल, केडी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी, के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की डीन और प्राचार्य डॉ. नवप्रीत कौर, विभागाध्यक्ष पेरियोडोंटिक्स डॉ. शैलेन्द्र चौहान, प्रो. (डॉ.) आदित्य, डॉ. सतेन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया आदि ने डॉ. यश मेहता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि आज देश का भविष्य युवा हाथों में है। युवाओं के विचार, आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा नए भारत का मजबूत आधार है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया ने युवाओं को नवाचार के लिए खुला आसमान दिया है। आज का युवा राष्ट्र के समक्ष एक नई विचारधारा प्रस्तुत कर रहा है। वह रोजगार चाहने वाला नहीं रोजगार सृजनकर्ता बन रहा है।

चित्र कैप्शनः कुलपति डॉ. मनेश लाहौरी तथा अन्य प्राध्यापकों के साथ डॉ. यश मेहता।

रिलेटेड पोस्ट्स