गणतंत्र दिवस पर केडी विश्वविद्यालय में शान से फहरा तिरंगा

मेडिकल छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों से बांधा समां

मेधावियों का हुआ सम्मान, एकता-अखंडता का दिलाया संकल्प

मथुरा। केडी विश्वविद्यालय में सोमवार को मेडिकल छात्र-छात्राओं के राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों के बीच 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह-उमंग के बीच मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज फहराकर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम पेश किए। मेडिकल छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत सुनाकर जहां पूरे माहौल में राष्ट्रभक्ति का जोश भरा वहीं छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से संविधान की ताकत और उसकी अहमियत का अहसास कराया। गणतंत्र दिवस समारोह विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से यादगार बन गया।

कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और उप कुलाधिपति मनोज अग्रवाल ने केडी विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों-चिकित्सकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन संविधान के व्यवहार में आने और भारत के संवैधानिक गणराज्य बनने का प्रतीक है। 26 जनवरी, 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

डॉ. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस पर 'स्व' से ऊपर उठकर 'सर्व'  यानी राष्ट्र के विकास का संकल्प लेना चाहिए, जिसमें संवैधानिक मूल्यों का पालन, मतदान में सक्रिय भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य करना शामिल है। यह दिन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और एक बेहतर भारत के भविष्य को आकार देने को प्रेरित करता है।

उप-कुलाधिपति मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि परम्परा और आधुनिकता के संगम पर खड़े होकर, यह अनिवार्य है कि हम युवा अपनी संख्या और ऊर्जा की शक्ति का उपयोग करके, केवल गणतंत्र दिवस पर ही नहीं बल्कि हर दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित समाज का निर्माण करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि आइए इस महत्वपूर्ण दिन का जश्न मनाते हुए, हम यह भी विचार करें कि अपने देश के शासन और सामुदायिक जीवन में सक्रिय भागीदार कैसे बन सकते हैं। चाहे शिक्षा के माध्यम से हो, नागरिक भागीदारी के माध्यम से हो या नेतृत्व के माध्यम से, हर कार्य महत्वपूर्ण है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स