हावरंग अकादमी के होनहारों ने फहराया अपनी प्रतिभा का परचम
केवीएस चेन्नई क्षेत्र ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते 23 पदक
17 छात्र-छात्राओं का केवीएस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
खेलपथ संवाद
चेन्नई। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सीआरपीएफ अवाडी में आयोजित केवीएस चेन्नई क्षेत्र ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के होनहारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल खेलप्रेमियों का दिल जीता बल्कि 17 स्वर्ण पदक जीतते हुए केवीएस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाने का टिकट भी कटा लिया। अब हावरंग अकादमी के 12 लड़के तथा पांच लड़कियां उत्तर प्रदेश के झांसी में होने वाली केवीएस की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
एक से तीन अगस्त तक सीआरपीएफ अवाडी में आयोजित केवीएस चेन्नई क्षेत्र ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के होनहार बालक-बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता करते हुए अपना कौशल दिखाया। इस स्पर्धा में हावरंग अकादमी के 23 छात्र-छात्राओं ने अण्डर-14, अण्डर-17 तथा अण्डर-19 आयु वर्ग में शिरकत करते हुए 17 स्वर्ण, चार रजत, दो कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक जीते। क्योरुगी फाइटिंग स्पर्धा में भाग लेने वाले हावरंग अकादमी के 23 होनहार बालक-बालिकाओं में से 12 लड़कों तथा पांच लड़कियों का चयन झांसी में आयोजित होने वाली केवीएस की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
हावरंग अकादमी के संस्थापक निदेशक डॉ. अशोक लेंका ने बताया कि हाल ही में केवीएस की चेन्नई क्षेत्र ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हमारे 23 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग में दमखम दिखाया जिसमें 17 होनहार बालक-बालिकाओं का चयन केवीएस की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस उपलब्धि का श्रेय सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता, प्रशिक्षकों तथा प्रबंधकों के सहयोग और प्रोत्साहन को जाता है।
डॉ. लेंका का कहना है कि सचमुच यह हावरंग अकादमी के लिए अद्भुत उपलब्धि है। केवीएस नेशनल में भी यहां के खिलाड़ी मेडल जीतें इसके लिए सभी 17 बालक-बालिकाओं को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ. लेंका बताते हैं कि पिछले 15 वर्षों से हावरंग अकादमी के होनहार खिलाड़ी ताइक्वांडो में चेन्नई क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। प्रतिवर्ष यहां के खिलाड़ी एसजीएफआई खेलों में केवीएस चेन्नई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जोकि हावरंग अकादमी के लिए गर्व और गौरव की बात है। डॉ. लेंका को विश्वास है कि इस बार हावरंग अकादमी के खिलाड़ी एसजीएफआई नेशनल्स में अधिक से अधिक स्वर्ण पदक अपने नाम करेंगे।
हावरंग अकादमी के चयनित खिलाड़ी केवीएस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने को उत्साहित हैं क्योंकि इसमें स्वर्ण पदक जीतने पर 10 हजार रुपये, रजत पदक जीतने पर आठ हजार तथा कांस्य पदक जीतने पर पांच हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डॉ. लेंका का कहना है कि यह वास्तव में स्कूली खेलों के राष्ट्रीय पदक और प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का बहुत अच्छा समय है।
केवीएस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चेन्नई क्षेत्र की टीम में स्थान सुरक्षित करने वाले होनहार छात्रों में अण्डर-14 आयु वर्ग में तन्मय, तेजस्वी, कौशिक और शर्वेश्वरन, अंडर-17 आयु वर्ग में लोकप्रदीप, उदित यादव, अभिषेक कुमार, बाला आदित्य और सुदर्शन तथा अंडर-19 में आर. अरविंथ साई राम, लोगनाथन, आशिक हुसैन शामिल हैं। इसी तरह छात्राओं में अण्डर-14 आयु वर्ग में सुकृति और तान्या, अण्डर-17 आयु वर्ग में लिन्सी टीना और मारिया फ्लोरिटा शामिल हैं।