नेशनल पैरा ताइक्वांडो में भोपाल की कनिष्का ने जीता गोल्ड

सामान्य खिलाड़ियों के खिलाफ अब तक जीत चुकी है दर्जनों मेडल

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। भोपाल की होनहार बेटी कनिष्का शर्मा ने पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर समूचे मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कनिष्का का यह पहला मेडल नहीं है। इससे पहले यह बेटी दर्जनों मेडल जीतकर अपने प्रदेश और माता-पिता का मान बढ़ा चुकी है।  

सहारनपुर में आयोजित नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में देशभर की प्रतिभाओं ने अपना कौशल दिखाया। उन्हीं प्रतिभाओं में से एक आशा निकेतन बाधिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कनिष्का शर्मा ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कनिष्का ने बाधिर ताइक्वांडो वर्ग में मध्य प्रदेश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। 3/12 शालीमार एन्क्लेव अरेरा कॉलोनी भोपाल की रहने वाली यह बेटी कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की बानगी पेश कर चुकी है।

15 साल की कनिष्का को जीत के गुर मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट एकेडमी भोपाल के प्रशिक्षक जगजीत सिंह तथा अर्जुन रावत सिखा रहे हैं। प्रशिक्षकों का मानना है कि यह बेटी बेशक बोल और सुन नहीं पाती लेकिन इसमें सीखने की इच्छाशक्ति दूसरे खिलाड़ियों से अधिक है। इस होनहार बेटी की सफलता की बात करें तो यह अब तक राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड, तीन सिल्वर तथा एक ब्रांज मेडल जीत चुकी है। कनिष्का ने राज्यस्तर पर पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। उसने यह उपलब्धियां सामान्य खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए हासिल की हैं।

इस साल कनिष्का शर्मा ने सहारनपुर से पहले जयपुर में हुई इंडिया ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गोल्ड, कटक में हुई खेलो इंडिया वूमेन लीग की नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर तथा लखनऊ में हुई खेलो इंडिया वूमेन लीग फेस-2 नेशनल में कांस्य पदक जीता था। 2023 में कनिष्का शर्मा ने बैतूल में हुई स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर तो कर्नाटक में हुई 40वीं नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। कनिष्का ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। इस बेटी ने 2022 में सीहोर में हुए स्कूल गेम्स में गोल्ड तो मुरैना तथा सागर में हुई प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल जीते थे। 2023 में जबलपुर में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जहां गोल्ड मेडल जीता वहीं बैतूल में हुए स्कूल गेम्स में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स