मैनचेस्टर सिटी ने जीता लगातार चौथा ईपीएल खिताब
सत्र के अंतिम फुटबाल मैच में वेस्ट हेम को 3-1 से हराया
खेलपथ संवाद
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को लगातार चौथी बार रिकॉर्ड इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत लिया। सिटी ने सत्र के अंतिम फुटबाल मैच में वेस्ट हेम को 3-1 से हराया। सिटी ने कुल आठवीं बार ईपीएल की खिताबी ट्रॉफी जीती है।
91 अंक के साथ सिटी पहले स्थान पर रही जबकि आर्सेनल के 89 अंक रहे और वह दूसरे स्थान पर रहा। उसने एवर्टन को 2-1 से पराजित किया। सिटी पहली टीम बन गई जिसने लगातार चार बार ईपीएल की ट्रॉफी जीती है। सिटी का यह सात सत्रों में छठा ईपीएल खिताब है। सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला की टीम को यह खिताब पक्का करने के लिए वेस्ट हेम को हराना जरूरी था। जुर्जेन क्लोप ने लिवरपूल के लिए कोच के तौर पर अपना आखिरी मैच खेला और टीम ने उन्हें जीत से विदाई दी। लिवरपूल ने वोल्व्स को 2-0 से हराया।