किक बॉक्सिंग में सोनीपत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल जीते, अब दिखाएंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दम
खेलपथ संवाद
फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में दो दिवसीय 23वीं ऑल इंडिया हरियाणा किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 22 जिलों के करीब 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सोनीपत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा राज्य किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोनीपत जिले के खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल जीते। इनमें कई खिलाड़ियों का राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
हाल ही में फरीदाबाद के सेक्टर 12 में दो दिवयीस हरियाणा राज्य किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोनीपत डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव, रेफरी और कोच सुधीर कुमार के नेतृत्व में 11 बच्चों ने भाग लिया तथा अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया। नितिन चौहान जोशी ने सब जूनियर लाइट कॉनटेक्ट वजन 47 किलो में कांस्य पदक तो सीआरपीएफ गोल्डन हेरियर स्कूल लाइट कॉनटेक्ट के प्रियांशु ने -67 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। अब प्रियांशु 22 से 25 मई तक होने वाली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शिरकत करेगा।
इसी प्रतियोगिता में भूपेश खरब ने जूनियर वर्ग के -63 किलो भारवर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। भूपेश अब सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में 19 से 23 जून तक होने वाली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। इसी तरह सोनीपत के क्रिश आंतिल नाधनोर ने जूनियर+81 में गोल्ड तथा रामप्रकाश झुंडपुर वजन+94 किलो में गोल्ड मेडल जीतकर सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। प्रतियोगिता 10 जुलाई से 14 जुलाई तक गोवा में होगी।
लड़कियों के वर्ग में अनु प्वाइंट फाइट किक बॉक्सिंग वजन -50 किलो में सिल्वर मेडल जीता वहीं खुशबू सोनीपत -60 किलो ने किक लाइट प्वाइंट फाइट में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी धाक जमाई। पंकि सीआरपीएफ खेवड़ा -65 किलो इवेंट फुल कॉनटेक्ट में गोल्ड मेडल जीतकर गोवा में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग के लिए चयनित हुए। इसी तरह संगीता सांदल+75 किलो इवेंट लो किक में गोल्ड मेडल जीतकर सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट कटाया। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोनीपत के सुधीर कुमार हरियाणा राज्य किक बॉक्सिंग टीम के कोच होंगे।