होनहार भूमिका ने महिला लीग नेशनल में जीता स्वर्ण

खेलो इंडिया महिला लीग नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 
खेलपथ संवाद
पंचकूला।
सतलुज पब्लिक स्कूल की कक्षा छठीं ट्यूलिप की भूमिका राणा ने कटक, ओडिशा में आयोजित प्रतिष्ठित खेलो इंडिया महिला लीग नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंध निदेशक रिकृत सिराय ने छात्रा और उनके कोच को बधाई दी है।
रिकृत सिराय ने इस उपलब्धि पर कहा कि भूमिका ने न केवल खुद को गौरवान्वित किया है, बल्कि सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला के हजारों छात्राें काे भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि भूमिका का समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून वास्तव में सफल रहा है। यह उपलब्धि सभी छात्रों को बड़े सपने देखने और अपने हर प्रयास में मेहनत करने की प्रेरणा प्रदान करता है। इसके लिए पूरा स्कूल भूमिका काे बधाई देता है।

रिलेटेड पोस्ट्स