यूपी के होनहार भव्य प्रताप ने लगाया स्वर्णिम पंच
उत्तर प्रदेश के तीन बॉक्सर फाइनल में हारे
हरियाणवी होनहार मुक्केबाजों ने 19 पदक किए पक्के
तीसरी सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा। सब जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सोमवार को फाइनल मुकाबले में सादोपुर गांव के भव्य प्रताप ने हरियाणा के बॉक्सर को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। हालांकि यूपी टीम के विशुपाल, रुद्राक्ष और आदित्य फाइनल में अपने मुकाबले हार गए और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। भव्य प्रताप ने पहली बार बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। यूपी के साथ अन्य प्रदेशों के बॉक्सरों ने भी अपने मुकाबले जीते। इससे पहले रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। यूपी के पांच बॉक्सर सेमीफाइनल मुकाबले में उतरे। सहारनपुर के नकुड़ निवासी विशुपाल ने पंजाब के, भव्य और आदित्य ने पश्चिम बंगाल के और रूद्राक्ष ने छत्तीसगढ़ के बॉक्सर को हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीता। जबकि मेरठ के सुहैब मणिपुर के बॉक्सर से अपना मुकाबला हार गए।
इसके अलावा अन्य राज्यों के बॉक्सरों ने भी क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सोमवार को जब लोग होली खेल रहे थे तब देश भर के बॉक्सर फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मुकाबला लड़ रहे थे। आयोजकों का कहना है कि प्रतियोगिता में देश भर के बॉक्सरों ने कुल 112 पदक जीते। अलग अलग वजन वर्ग में स्वर्ण, रजत के अलावा दो कांस्य पदक दिए गए। यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, स्वीप कॉर्डिनेटर धीरज कुमारी, कोच सोनम, प्रमोद कुमार, प्रवेश कुमार, दीपिका तिवारी आदि विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
हरियाणा के 19 मुक्केबाजों ने दबदबे भरा प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को तीसरी सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किये थे। हरियाणा की लड़कियों ने 10 जबकि लड़कों ने 9 वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनायी जिससे उनका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया।
लड़कियों के वर्ग में भूमि (35 किलोग्राम) और निश्चल शर्मा (37 किलोग्राम) ने विपरीत अंदाज में जीत के साथ हरियाणा के लिए अच्छे दिन की शुरुआत की। भूमि ने दिल्ली की अपेक्षा को रेफरी द्वारा तीसरे दौर में मुकाबला रोकने से मात दी जबकि निश्चल ने तमिलनाडु की एस सारा को 3-2 से हराया। दीक्षा (40 किलोग्राम), दीया (61 किलोग्राम), सुखरीत (64 किलोग्राम) और मंशी मलिक (67+ किलोग्राम) ने सर्वसम्मत 5-0 के फैसले से जीत हासिल की। राखी (43 किलोग्राम) और नव्या (55 किलोग्राम) ने आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से मुकाबले जीते।
खुशिका (49 किलोग्राम) और नैतिक (52 किलोग्राम) सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हरियाणा की अन्य मुक्केबाज रहीं। बालक वर्ग में अपनी जीत की लय जारी रखते हुए उदय सिंह (37 किलोग्राम) ने मिजोरम के जेरी वर्टे पर 5-0 से आसान जीत हासिल की। नितिन (40 किलोग्राम), रवि सिहाग (49 किलोग्राम), नमन (58 किलोग्राम), सिद्धांत (61 किलोग्राम) और कार्तिक डागर (70 किलोग्राम) ने 5-0 के फैसले के साथ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते। हरियाणा के संचित जयानी (46 किलोग्राम), लक्ष्य (52 किलोग्राम) और अनमोल दहिया (64 किलोग्राम) भी सेमीफाइनल में पहुंच गये। उत्तराखंड के 6 मुक्केबाजों ने लड़कों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और दिल्ली की आठ लड़कियों ने भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर पदक पक्के किए।