राजीव एकेडमी की बीसीए छात्रा तृप्ति ने किया विश्वविद्यालय टॉप

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होगी सम्मानित

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट मथुरा की मेधावी छात्रा तृप्ति कश्यप ने बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशंस (बीसीए) की परीक्षा में विश्वविद्यालय टॉप कर समूचे जनपद को गौरवान्वित किया है। तृप्ति को अगले महीने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित पत्र में राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट को बताया गया है कि तृप्ति कश्यप (सत्र-2020-23) को बीसीए परीक्षा में सर्वोच्च अंक (2704/3200) प्राप्त करने के लिए दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। छात्रा तृप्ति की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता तथा राजीव एकेडमी के प्राध्यापकों में खुशी का माहौल है।

मेधावी तृप्ति की इस उपलब्धि पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना  सहित सभी प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि गत वर्ष भी राजीव एकेडमी की छात्रा सुरभी अग्रवाल (2019-22) ने विश्वविद्यालय में बीसीए में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हम युवा पीढ़ी को सिर्फ विभिन्न डिग्री हासिल करते नहीं बल्कि यहां से जो भी विद्यार्थी शिक्षित होकर निकले उसे कर्तव्य के क्षेत्र में स्थापित होते हुए देखना चाहते हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने छात्रा तृप्ति की प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यार्थियों से कहा कि वे सभी हमेशा उक्त छात्रा जैसा उद्देश्य लेकर पढ़ें ताकि अपनी शिक्षण संस्था, अपने शिक्षकों तथा राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। विभागाध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि राजीव एकेडमी की बीसीए की डिग्री छात्र-छात्राओं के लिए बहुत खास है क्योंकि बीसीए/आईटी का हर अपडेट हमारे संस्थान में उपलब्ध है जिससे छात्र-छात्राएं लगातार उच्चस्तरीय ज्ञानार्जन कर रहे हैं।  

विश्वविद्यालय टॉपर तृप्ति ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय राजीव एकेडमी के अनुशासन और यहां की उच्चस्तरीय शैक्षिक व्यवस्थाओं को दिया। तृप्ति वर्तमान में राजीव एकेडमी से एम.सी.ए. कर रही हैं। एमसीए करने के बाद तृप्ति आगे पढ़ना चाहती हैं। तृप्ति का कहना है कि वे आई.टी. कारपोरेट जगत में नए मानदण्ड स्थापित कर राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स