हावरांग अकादमी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जयपुर में फहराया परचम

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किया शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन

नौ होनहारों ने चार स्वर्ण, दो रजत तथा तीन कांस्य पदक जीते

खेलपथ संवाद

जयपुर। छह से नौ फरवरी तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हावरंग अकादमी के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, दो रजत तथा तीन कांस्य पदक जीतकर अपने प्रदेश तमिलनाडु का गौरव बढ़ाया। अकादमी के खिलाड़ियों ने पहली बार फ्रीस्टाइल पूमसे में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का नायाब उदाहरण पेश किया।

राष्ट्रीय स्तर पर क्योरुगी में 11 कैट और पूमसे में 11 कैट का प्रतिनिधित्व करने के लिए तमिलनाडु टीम में हावरांग अकादमी के 18 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। अकादमी के नौ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, दो रजत तथा तीन कांस्य पदक जीतकर तमिलनाडु का गौरव बढ़ाया। इतना ही नहीं तीन खिलाड़ियों ने एशियाई और विश्व पूमसे चैम्पियनशिप के लिए अपना टिकट कटाया। व्यक्तिगत कैडेट पुरुष पूमसे में के.. लोकप्रदीप (पिछली बार भारत के खिलाड़ी) व  व्यक्तिगत जूनियर महिला पूमसे में पी. हर्षिनी ने चांदी के तमगे जीते लेकिन 3 से अधिक स्पर्धाओं में भाग लेने के कारण उनसे पदक वापस ले लिए  गए।  

पी. हर्षिनी ने जूनियर फ्रीस्टाइल पूमसे महिला व्यक्तिगत में स्वर्ण पदक जीता वहीं  जूनियर फ्रीस्टाइल पूमसे पुरुष व्यक्तिगत में आर्यन संतोष जाधव तथा कैडेट फ्रीस्टाइल पूमसे पुरुष व्यक्तिगत में क. लोकप्रदीप ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। इसी तरह  आर. हर्षिता ने अण्डर-20 किलोग्राम के सब जूमियर नें गोल्ड मेडल से अपना गला सजाया। तान्या अण्डर 41 किलोग्राम ने क्योरुगी महिला सब जूनियर में कांस्य पदक जीता। इसी तरह  समृद्धि, तान्या और अस्मिता की तिकड़ी ने महिला सब जूनियर ग्रुप पूमसे तथा  सुकृति और के. लोकप्रदीप की जोड़ी ने कैडेट पूमसे में कांस्य पदक अपने नाम किए।

हावरांग अकादमी के संस्थापक और वेटरंस इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक कुमार लेंका ने कहा कि यह पहली बार है जब तमिलनाडु ने राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल पूमसे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। फ्रीस्टाइल पूमसे इवेंट को 2028 ओलम्पिक आयोजनों में शामिल किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए आयोजक इंडिया ताइक्वांडो और तमिलनाडु ताइक्वांडो एसोसिएशन को धन्यवाद दिया।

 इस प्रतियोगिता में हावरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 4 स्वर्ण पदक जीते जबकि तमिलनाडु के खाते में 5 स्वर्ण पदक आए। यह सफलता अकादमी के खिलाड़ियों, अभिभावकों, प्रबंधक और प्रशिक्षकों के महान प्रयासों से संभव हो सका। विश्व ताइक्वांडों लेवल-1 कोच डॉ. लेंका को भरोसा है कि उनकी अकादमी के खिलाड़ी एशियाई, विश्व और ओलम्पिक पूमसे स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर भारत के गौरव को चार चांद लगाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स