समाज में आदर्श स्थापित कर रहा होनहार आदर्श

खेल ही नहीं अपनी शानदार पेंटिंग्स से मोह लेता है दिल
खेलपथ संवाद
हमीरपुर।
हमारे समाज में एक से बढ़कर एक विलक्षण प्रतिभाएं हैं बस जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन की। हिमाचल प्रदेश के होनहार युवा चित्रकार आदर्श शर्मा में बहुत से गुण हैं। यह न केवल अच्छा एथलीट है बल्कि पेंटिंग्स में भी बेजोड़ है। उसकी बनाई पेंटिंग्स को जो भी देख लेता है वह उसका मुरीद हो जाता है।
हाल ही में ग्राम पंचायत वल्याह गांव बढ़नी निवासी दिव्यांग आदर्श शर्मा युवा चित्रकार ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग एएसपी अशोक वर्मा को भेंट की। अपना खूबसूरत स्क्रैच देखते ही एएसपी अशोक वर्मा न केवल खुश हुए बल्कि आदर्श के कला की दिल खोलकर प्रशंसा की। एएसपी श्री वर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को सरकार और समाज का प्रोत्साहन मिलना चाहिए। आदर्श शर्मा ने उन्हें अपनी खेलों और अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर आदर्श शर्मा के साथ उनके बड़े भाई चंचल शर्मा और अतुल वीज व उनके परिवार के लोग भी शामिल रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स