स्टेट ताइक्वांडो में हावरंग अकादमी के होनहार खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

55 पदकों के साथ  21 खिलाड़ियों ने कटाया राष्ट्रीय प्रतियोगिता का टिकट

खेलपथ संवाद

चेन्नई। 24 से 26 जनवरी तक धर्मपुरी में हुई तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल 55 पदक जीते बल्कि 21 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता का टिकट भी कटा लिया है। प्रतिभावान खिलाड़ियों की इस सफलता से तिरुवल्लूर जिले के खेलप्रेमियों में प्रसन्नता का माहौल है।

हावरंग ताइक्वांडो अकादमी  तिरुवल्लूर के संस्थापक निदेशक और मुख्य कोच डॉ. अशोक कुमार लेंका ने खेलपथ को बताया कि धर्मपुरी में हुई तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के बच्चों ने उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने 55 पदक जीते हैं तथा क्योरुगी और पूमसेई स्पर्धाओं में 16 राष्ट्रीय क्वालीफायर के साथ 21 राष्ट्रीय श्रेणी की स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई किया है। इस प्रतियोगिता में अकादमी के 47 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

डॉ. लेंका ने बताया कि धर्मपुरी में हुई प्रतियोगिता में तमिलनाडु के 28 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दमखम और कौशल दिखाया था। उन्होंने बताया कि जयपुर (राजस्थान) में होने वाली नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अकादमी के नौ खिलाड़ी सब जूनियर, 6 कैडेट्स तथा पांच खिलाड़ी जूनियर स्तर पर तमिलनाडु राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में पूमसे में पी हर्षिनी, आर्यन जाधव और फाइटिंग कैटेगरी में मारिया शामिल हैं। कैडेट वर्ग में पूमसे इवेंट में लोकप्रदीप (पिछले वर्ष के भारतीय खिलाड़ी), सुकृति और फाइटिंग में के. लोकप्रदीप, अभिषेक कुमार, सुदर्शन दमखम दिखाएंगे। इसी तरह सब जूनियर वर्ग की फाइटिंग में धिष्णु, तान्या, आर. हर्षिता, समृद्धि और पूमसे में तन्मय, हर्षिता कुमारी, समृद्धि, अस्मिता, तान्या, अद्विक, शौर्य अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स