आर्यना सबालेंका बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन की मलिका
महिला एकल के फाइनल में झेंग को हराया
खेलपथ संवाद
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का फाइनल मैच शनिवार (27 जनवरी) को मेलबर्न में खेला गया। बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने चीन की किनवेन झेंग को हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। सबालेंका ने मैच को 6-3, 6-2 से अपने नाम किया।
सबालेंका को टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता दी गई थी। वहीं, झेंग 12वीं वरीय थीं। उन्होंने पिछले साल यह खिताब अपने नाम किया था। सबालेंका ने झेंग को हराकर करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। 25 साल की सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2013 के बाद खिताब बचाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पहले बेलारूस की ही विक्टोरिया अजारेंका ने 2012 और 2013 में लगातार दो खिताब अपने नाम किए थे। दूसरी ओर, झेंग 2014 के बाद फाइनल में पहुंचने वाली चीन की पहली महिला खिलाड़ी थीं। 2014 में ली ना ने खिताब अपने नाम किया था।
सबालेंका ने मैच में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में झेंग ने शुरुआती कुछ समय तक जरूर बेहतर खेल दिखाया, लेकिन वह सबालेंका को ज्यादा देर तक टक्कर नहीं दे पाईं। पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में खेलने का दबाव झेंग को ऊपर साफ दिखा। वह दूसरा सेट 2-6 के अंतर से हार गईं। इस तरह सबालेंका ने सीधे सेटों में उन्होंने परास्त कर दिया।
झेंग की बात करें तो वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने सेमीफाइनल में यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्स्का को हराया था। यास्त्रेम्स्का क्वालीफायर थीं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम-4 तक जगह बनाई थी। वहीं, सबालेंका को झेंग के मुकाबले सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अमेरिका की युवा स्टार कोको गॉफ को हराया था। गॉफ को चौथी वरीयता मिली थी।