सृष्टि रानी और हरिओम रहे फर्राटा चैम्पियन
दौड़ में खुशी तो चक्का फेंक में सुहानी की जय-जय
प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखी पदक जीतने की होड़
नवीन सिंह परमार
फारबिसगंज (बिहार)। लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में फारबिसगंज में आयोजित 34वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ी भैया-बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया। हर खिलाड़ी भैया-बहन में पदक जीतने की लालसा और होड़ देखी गई। दूसरे दिन भैया-बहनों ने दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक एवं रिले दौड़ में अपना दमखम दिखाया।
बाल वर्ग 600 मीटर की दौड़ में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज की बहन खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बाल वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में बहन सुहानी कुमारी पहले स्थान पर रहीं। किशोर वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में फारबिसगंज की बहन लवली पहले, विद्या मंदिर जोगबनी की बहन नाजमीन खातून दूसरे तथा विद्या मंदिर विजयहाता सीवान की बहन प्रज्ञा सिंह तीसरे स्थान पर रहीं।
बाल वर्ग भैया के 100 मीटर दौड़ में विद्या मंदिर शाहपुर पटोरी के भैया हरि ओम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्या मंदिर बखरी के भैया राकेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयहाता सिवान के भैया अनूप कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बाल वर्ग 100 मीटर बहनों की दौड़ में बटहा की बहन सृष्टि रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजय हाता सिवान की बहन श्रेया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छपरा की बहन वंदना कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।
बाल वर्ग भैया के 400 मीटर दौड़ में दर्शन नगर छपरा के भैया चंदन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नौतन के भैया आलोक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बरवत सेना बेतिया के भैया आकाश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बाल वर्ग बहनों की लम्बी कूद प्रतियोगिता में पूर्णिया की बहन पीयू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग भैया की लम्बी कूद प्रतियोगिता में भैया शिवांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भैया पप्पू मरांडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं भैया आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ. नेहा राज, खेलकूद के मार्गदर्शक कृष्ण कुमार प्रसाद, ललित कुमार राय, राजेश रंजन,प्रमोद ठाकुर, धारणिकांत पांडेय, रमेश चंद्र शुक्ल, खेलकूद के प्रांत प्रमुख कुमार विजय रंजन, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, प्रांत के प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, सह प्रमुख ललन राय, खेल कार्यालय के तकनीकी सहायक रंजन कुमार, भास्कर कुमार, कुमार रत्नेश समेत उत्तर बिहार के दर्जनों निर्णायक बंधु भगिनी एवं सैकड़ों खिलाड़ी भैया-बहन उपस्थित रहे।