मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से सम्मानित

बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को मिला मध्य प्रदेश खेल रत्न
खेलपथ संवाद
भोपाल।
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा (मध्य प्रदेश खेल रत्न), घुड़सवार राजू सिंह (स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर), जूडोका हिमांसी टोकस, पैरा तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया, क्रिकेटर अनुभव अग्रवाल, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शूटर आशी चौकसे, बॉक्सर जिज्ञासा सहित मध्यप्रदेश की कुल 32 खेल हस्तियां गुरुवार को एलएनसिटी सभागृह में 28वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स अवॉर्ड से सम्मानित हुईं।
समारोह में कुलविंदर सिंह गिल को लाइफ टाइम अवॉर्ड एवं राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी रिंकू-जयेश आचार्य (दम्पति) को संयुक्त रूप से टेबल टेनिस को प्रदेश में प्रमोट करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में आशी चौकसे, राजू सिंह, रोहिणी कलम हांगझोऊ एशियन गेम्स में हिस्सा लेने की वजह से समारोह में मौजूद नहीं थे। उनका अवॉर्ड उनके परिजनों एवं कोच ने ग्रहण किया। 
समारोह में राहुल सिंह पैरा बैडमिंटन, रामभरन यादव पैरा क्रिकेटर को विशेष अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा कार्यक्रम में श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभाशाली खिलाड़ी, कोच, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार, स्पेशल खिलाड़ी, खेल संस्थान, स्कूल एवं क्लब अवॉर्ड से भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब अवॉर्ड का पुरस्कार वी.एस. क्रिकेट अकादमी के करीब 50 नन्हें-मुन्ने खिलाड़ियों ने मंच पर पहुंचकर अपना अवॉर्ड ग्रहण किया। समारोह में खिलाड़ियों को अवॉर्ड, सम्मान पत्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पी. नरहरि सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में खेल प्रमोटर ग्रुप के संरक्षक ए.एस. सिंहदेव, भाजपा प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के संयोजक श्रवण मिश्रा, ओम ऑटो होण्डा के डायरेक्टर आशीष पांडेय, अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला, द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, एडवांस फिटनेस के डायरेक्टर राजेंद्र राहुरीकर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इन्द्रजीत मौर्य, शांति कुमार जैन, राजीव सक्सेना, पंकज जैन, अजय मौर्य, जितेंद्र सक्सेना, रामेश्वर भार्गव, सुरेंद्र डहारे, सुनील खेड़े आदि ने किया। अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।  
ये हुए एनएसटी खेल अवॉर्ड से सम्मानितः मध्यप्रदेश खेल रत्न- सौरभ वर्मा (बैडमिंटन) धार, स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर- राजू सिंह (घुड़सवारी) मध्यप्रदेश राज्य अकादमी। श्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्डः रोहिणी कलाम (जु जित्सु) देवास, आशी चौकसे (शूटिंग) मध्यप्रदेश राज्य अकादमी, अनुभव अग्रवाल (रणजी क्रिकेटर) एनसीसीसी अकादमी, भोपाल,- सत्येंद्र सिंह लोहिया (पैरा स्वीमिंग) ग्वालियर, रीना गुर्जर (कराते) नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश पुलिस, प्रतिभाशाली खिलाड़ी अवॉर्डः हिमांशी टोकस (जूडो) साई इंडिया, जिज्ञासा राजपूत (बाक्सिंग) मध्य प्रदेश राज्य अकादमी, पृथ्वीराज सिंह तोमर (क्रिकेट) फेथ क्लब, भोपाल, अदिति माहेश्वरी (हॉकी) मध्य प्रदेश राज्य अकादमी। लाइफ टाइम अवॉर्ड -कुलविंदर सिंह गिल (बास्केटबाल) इंदौर,श्रेष्ठ कोच अवॉर्डः अपराजिता सिंह (रायफल शूटिंग) मध्य प्रदेश राज्य अकादमी, अनिल शर्मा (सेलिंग) मध्य प्रदेश राज्य अकादमी, धर्मेश यशलहा (बैडमिंटन) सरताज अकादमी, इंदौर, विवेक गौर (फुटबाल) भोपाल, नितेश यादव (बॉक्सिंग) मध्य प्रदेश राज्य अकादमी, खेल प्रमोटर अवॉर्डः रिंकू आचार्य एवं जयेश आचार्य (संयुक्त अवॉर्ड, टेबल टेनिस) इंदौर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर (बॉक्सिंग) जबलपुर,लता शर्मा (शूटिंग बाल) अहमदाबाद, फैसल मीर (क्रिकेट) भोपाल, सागर रैकवार (गर्ल्स फुटबाल) भोपाल। खेल पत्रकार अवॉर्ड, सुनयन चतुर्वेदी (न्यूज वर्ल्ड) भोपाल, राजकुमार अग्निहोत्री (प्रभात किरण) इंदौर, विनय यादव (नई दुनिया) इंदौर,स्पेशल अवॉर्ड - राहुल सिंह (पैरा बैडमिंटन) भिंड, रामबरन यादव (पैरा क्रिकेट) ग्वालियर, विजेंद्र जाट (पैरा पंजा कुश्ती) जबलपुर, चेतना सेंगर (स्पोर्ट्स इंजुरी एक्सपर्ट) भोपाल, क्लब अवॉर्ड - वी.एस. क्रिकेट अकादमी, भोपाल। स्कूल अवॉर्डः सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल, खेल संस्थान क्रासफिट, भोपाल।

रिलेटेड पोस्ट्स