हॉकी में राई स्पोर्ट्स स्कूल ने किया नेहरू कप के लिए क्वालीफाई
प्रिंसिपल व डायरेक्टर बोले- इस साल 300 नेशनल पार्टिसिपेशन का लक्ष्य
खेलपथ संवाद
सोनीपत। राजस्थान में आयोजित अंडर-15 हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई की टीम ने एलके सिंघानिया की टीम को 3-1 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। खिताबी जीत के साथ ही राई की टीम ने नेहरू कप खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली।
राजस्थान के एलके सिंघानिया स्कूल, नागौर में अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस के स्कूलों के बीच नेहरू कप के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर की टीमों ने हिस्सा लिया। मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई की टीम ने शुरुआती मैच से ही अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली की टीम को 14-0 के भारी अंतर से मात दी। उसके बाद सभी मैचों में शानदार जीत हासिल की। इसी जज्बे के साथ फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया।
हॉकी प्रशिक्षक एचएस अंटाल ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों ने कड़ी मेहतन की जिसका परिणाम उनके सामने हैं। उन्होंने बताया कि वर्चुअल माध्यम से प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर कर्नल अशोक मोर निरंतर टीम के साथ जुडक़र उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने बताया कि नेहरू टूर्नामेंट हॉकी से संबंधित है, जिसका आयोजन जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट सोसायटी द्वारा किया जाता है। खेल जगत में यह टूर्नामेंट नेशनल लेवल पर अपनी पहचान रखता है। विजेता टीम का स्कूल पहुंचने पर प्रिसिंपल एवं डायरेक्टर कर्नल मोर स्टॉफ के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
कर्नल मोर ने बताया कि पिछले वर्ष मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई से अकेले नेशनल में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अब की बार उन्होंने अपना लक्ष्य बड़ा कर दिया है और उन्हें उम्मीद है की इस वर्ष मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, कम से कम 300 प्रतिभागी नेशनल्स के मैदान में उतारेगा।