तनीषा-अश्विनी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

हांगकांग ओपन सुपर 500 टूर्नामेंटः प्रियांशु ने सुनेयामा को हराया
खेलपथ संवाद
कोलून।
भारत की तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की बैडमिंटन जोड़ी ने हांगकांग ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों ने चीनी ताइपै की ली चिया सिन और तेंग चुन सुन को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराया। वहीं, एशियाई खेलों में भाग लेने जा रहे लक्ष्य सेन ने कमर में खिंचाव के कारण इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। 
प्रियांशु राजावत को पुरुष एकल में जापान के कांता सुनेयामा ने 21-13, 21-14 से शिकस्त दी। वहीं, आकर्षि कश्यप को जर्मनी की वोन्ने ली ने 21-18, 21-10 से हराया। मालविका बंसोड ने चीन की झांग यि मान को 21-14, 21-12 से पराजित किया। पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड पंजाला को कोरिया के को सुंग हयुन और शिन बाएक चोएल ने 21-14, 21-19 से मात दी। 
मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पेानप्पा भी मलयेशिया के चेन तांग जिये और तो ई वेइ से 16-21, 21-16, 18-21 से हार गए। रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को सिंगापुर के ही योंग केइ टैरी और तान वेइ हान जेसिका ने 21-19, 21-10 से परास्त किया।

रिलेटेड पोस्ट्स