ब्रांड एम्बेसडर मोनल व नीरल को मिला राष्ट्रपति का प्यार

अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर बहनों को किया सम्मानित
खेलपथ संवाद
फरीदाबाद।
देश को सम्मान दिलाने वाली अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर बहनें व बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर मोनल व नीरल कुकरेजा को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मोनल व नीरल को राष्ट्रपति ने स्वयं मेडल पहनाये और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
होनहार दोनों बहनों ने राष्ट्रपति को रक्षा सूत्र पहनाया। राष्ट्रपति से सम्मानित होकर उत्साहित दोनों बहनों मोनल व नीरज ने बताया कि वह पल उनके लिये अविस्मरणीय रहा और उनका प्रयास रहेगा कि वह आगे भी अपनी प्रतिभा के बल पर देश व फरीदाबाद का नाम गौरवान्वित करती रहें। दोनों बहनों ने कहा कि इस अवसर पर उनके विचारों को सुनने का स्वर्णिम मौका मिला जोकि जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिये हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे। मोनल व नीरल कुकरेजा ने अपने परिवार सहित दिल से राष्ट्रपति का धन्यवाद किया। सेक्टर-9 डीसी मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली दोनों बहनों ने तहेदिल से स्कूल का भी धन्यवाद किया।

रिलेटेड पोस्ट्स