लगातार पांच जीत से प्रगनानंदा को शीर्ष बढ़त

टाटा स्टील चेस इंडियाः रेपिड वर्ग में तीसरे स्थान पर थे
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंदा लगातार पांच जीत के साथ टाटा स्टील चेस इंडिया बिल्ट्ज वर्ग में 6.5 अंक लेकर शीर्ष बढ़त पर हैं। अठारह वर्षीय प्रगनानंदा रेपिड वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे थे। शुक्रवार को बिल्ट्ज वर्ग में उन्होंने पांच जीत दर्ज कीं। 
छठे दौर में प्रगनानंदा को रूस के ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक ने बराबरी पर रोका। हालांकि सातवें और आठवें दौर में उन्हें क्रमश: विदित और डी गुकेश से हार का सामना करना पड़ा लेकिन दिन के अंतिम दौर में उन्होंने हमवतन अर्जुन एरिगेसी को हराया। प्रगनानंदा के बाद विदित गुजराती और ग्रिश्चुक के छह-छह अंक हैं। एरिगेसी और डी गुकेश के एकसमान 4.5 अंक हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स