मेजर ध्यानचंद के पदचिह्नों पर चलें उदीयमान खिलाड़ीः मुन्नालाल गोयल

खेल दिवस पर बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हॉकी में दिखाया कौशल
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बालक एवं बालिका हॉकी टीमों के बीच पेनल्टी कॉर्नर मुकाबले के बाद लड़कियों और लड़कों के बीच प्रदर्शन हॉकी मैच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी कालजयी मेजर ध्यानचंद के पदचिह्नों पर चलकर मध्य प्रदेश और देश को गौरवान्वित करें।
श्री गोयल ने विजेता टीमों को मेडल पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दद्दा ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के प्रशिक्षक देवकीनंदन कुशवाहा, ग्वालियर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी मनोज परिहार (सीनियर ऑडिटर एजीएमपी), पुष्पेंद्र सिंह ऑडिटर (एजीएमपी) तथा हिमाचल विश्वकर्मा को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व में अतिथियों का स्वागत दर्पण मिनी स्टेडियम के एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, शुभी शर्मा, नरेश डमरोलिया, सगीर खान, बली पटेल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रिलेटेड पोस्ट्स