समालखा की बेटी पोमिनी ने रचा इतिहास

20 साल में बनी युवा अधिवक्ता
खेलपथ संवाद
समालखा।
खंड के गांव पावटी की एक छात्रा पोमिनी ने सिर्फ 20 साल की आयु मे लाॅ ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। गीता इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ की छात्रा पोमिनी ने सबसे कम आयु में बीबीए, एलएलबी कोर्स को पूरा कर लिया है।
पोमिनी ने 6000 में से 3940 मार्क्स प्राप्त किए। पोमिनी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आशा दीप स्कूल, समालखा से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने करहंस में गीता इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ में कोर्स में 2018 मे एडमिशन लिया, जब उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी। छात्रा ने बताया कि भारत में वह 20 वर्ष की आयु में लॉ कोर्स पास करने वाली पहली छात्रा और यंगेस्ट अधिवक्ता बनी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स