प्रगनाननंदा-कारुआना के बीच दूसरी बाजी भी रही ड्रॉ

टाईब्रेकर से होगा विजेता का फैसला
खेलपथ संवाद
बाकू (अजरबैजान)।
भारत के आर प्रगनाननंदा की विश्व कप के सेमीफाइनल में अमेरिका के विश्व नंबर तीन फैबियानो कारुआना के साथ दूसरी बाजी ड्रॉ रही। दोनों खिलाड़ी दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं। अब दोनों के बीच विजेता का फैसला सोमवार को टाईब्रेकर में होगा।
इन दोनों के बीच का विजेता फाइनल में विश्व नंबर एक नार्वे के मैग्नस कार्लसन से खेलेगा। कार्लसन ने एक अन्य सेमीफाइनल की दूसरी बाजी अजरबैजान के निजात एबासोव के खिलाफ ड्रॉ खेली, लेकिन पहली बाजी में जीत हासिल करने के चलते वह 1.5-0.5 से विजेता रहे।
प्रगनाननंदा और कारुआना के बीच पहली बाजी भी बराबरी पर छूटी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी के पास आज सफेद मोहरों से खेलने का लाभ था, जिसका वह फायदा नहीं उठा सके। दोनों खिलाड़ी 47 चालों में ड्रॉ के लिए सहमत हो गए। कार्लसन और एबासोव ने 74 चालों में ड्रॉ खेला।
कार्लसन पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचे हैं, जबकि प्रगनाननंदा विश्वनाथन आनंद के बाद विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं। प्रगनाननंदा दूसरी बाजी में कारुआना के खिलाफ समय के फेर में फंसते नजर आ रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की।

रिलेटेड पोस्ट्स