मेहुली घोष ने हासिल किया पेरिस ओलम्पिक कोटा

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत किया कमाल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
युवा निशानेबाज मेहुली घोष ने विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अगले साल पेरिस में होने वाले ओलम्पिक के लिए कोटा स्थान हासिल कर लिया। कोलकाता की 22 साल की मेहुली ने फाइनल में 229.8 का स्कोर किया। चीन की जियायू हैन (251.4) और झिलिन वैंग(250.2) ने पहले दो स्थान हासिल किए। 
मेहुली ने हमवतन 15 साल की तिलोत्तमा सेन (208.4) को पछाड़ा। इससे पहले रुद्रांक्ष पाटिल (10 मीटर एयर राइफल पुरुष), स्वप्निल कुसाले (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन, पुरुष) और भोवनीश मेंदीरत्ता (ट्रैप पुरुष) ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स