स्केटिंग में आरआईएस के प्रज्ञान ने जीता सिल्वर मेडल

यूपी ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में किया कमाल

खेलपथ संवाद

मथुरा। गाजियाबाद में चार से छह अगस्त तक आयोजित हुई चतुर्थ यूपी ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र प्रज्ञान अग्रवाल ने सिल्वर मेडल जीतकर समूचे मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक स्कूलों के स्केटर्स ने प्रतिभाग किया था।

उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद में आयोजित चतुर्थ यूपी ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार स्केटर प्रज्ञान अग्रवाल ने अपने धैर्य और संतुलन की बदौलत सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे पहले भी प्रज्ञान अग्रवाल जिला और राज्य स्तर पर स्केटिंग में न केवल कौशल दिखा चुका है बल्कि अब कई मेडल अपने नाम कर चुका है। प्रज्ञान अपनी सफलता का श्रेय स्पोर्ट्स टीचर श्याम बोरा को देते हुए कहता है कि वह अब राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना चाहता है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने होनहार प्रज्ञान अग्रवाल की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि अब खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं। कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई के साथ खेलों में सहभागिता कर अपना करिअर बना सकता है। स्केटिंग जैसे खेल में बड़े ही धैर्य और संतुलन की जरूरत होती है। प्रज्ञान की यह सफलता समूचे जनपद के लिए गौरव की बात है।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में भावी पीढ़ी की रुचि का न केवल ध्यान दिया जाता है बल्कि उसे प्रतिभा दिखाने के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। श्री अग्रवाल ने प्रज्ञान की इस सफलता के लिए उसके प्रशिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि बिना गुरु के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करना नामुमकिन है।

स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने राज्यस्तर पर स्केटर प्रज्ञान अग्रवाल द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा ही नहीं छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह खुशी की बात है कि यहां के छात्र-छात्राएं हर विधा में सफलता हासिल कर रहे हैं।

 

  

 

रिलेटेड पोस्ट्स