अनुस्मिता ने 10 मीटर एयर पिस्टल में लगाया स्वर्णिम निशाना

अब केन्द्रीय विद्यालय के 52वें नेशनल गेम्स में दिखाएगी जौहर

खेलपथ संवाद

कानपुर। कानपुर की होनहार शूटर अनुस्मिता श्रीवास्तव ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्णिम निशाना लगाकर इस बात को सच साबित किया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। अनुस्मिता ने अण्डर-14 आयुवर्ग में केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में आयोजित केन्द्रीय विद्यालय संगठन की सम्भागीय शूटिंग प्रतियोगिता में न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 52वें नेशनल गेम्स में खेलने की पात्रता भी हासिल की।

होनहार अनुस्मिता श्रीवास्तव के पिता अनंत श्रीवास्तव एयरफोर्स में कार्यरत थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस होनहार बेटी की मां स्मिता श्रीवास्तव स्टेट बैंक की माल रोड कानपुर शाखा में कार्यरत हैं। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी शूटिंग में उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का गौरव बढ़ाए। मां के प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि अनुस्मिता शूटिंग के क्षेत्र में लगातार नाम रोशन कर रही है।

हाल ही में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3 चकेरी कानपुर में अध्ययनरत कक्षा 8 की छात्रा अनुस्मिता श्रीवास्तव ने लखनऊ संभाग की शूटिंग प्रतियोगिता जोकि केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में आयोजित हुई थी, उसमें अण्डर-14 आयुवर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्णिम निशाना लगाया और केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 52वें नेशनल गेम्स में खेलने की पात्रता हासिल की।

इस प्रतियोगिता में लखनऊ और कानपुर संभाग के 44 केन्द्रीय विद्यालयों के शूटरों ने प्रतिभाग किया। वर्तमान में अनुस्मिता श्याम नगर कानपुर में स्पोर्ट अकादमी में कोच शैलेश कुमार से एयर पिस्टल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही है। अनुस्मिता श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के कोच तरुण सिंह, कोच शैलेश कुमार और विद्यालय के प्राचार्य ने खुशी जताते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उसे बधाई देते हुए नेशनल गेम्स में भी स्वर्णिम सफलता की कामना की है।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स