वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में चांदी सी चमकी भरतपुर की बेटी संजू

कनाडा में बॉडी बिल्डिंग और महिला फिजिक में जीते चांदी के तमगे

खेलपथ संवाद

भरतपुर। कामयाबी सिर्फ कल्पनाएं देखने से नहीं मिलती इसके लिए जोश और जुनून के साथ कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है। कनाडा के विन्निपेग में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में भरतपुर की बेटी और आगरा की बहुरिया संजू कुमारी उपाध्याय ने बॉडी बिल्डिंग और महिला फिजिक में रजत पदक जीतकर समूचे हिन्दुस्तान का सीना गर्व और गौरव से चौड़ा कर दिया है।

जिस उम्र में लोग खेलना छोड़ देते हैं, उस उम्र में खेलों को अपना हमसफर बनाना कठिन चुनौती होती है। लेकिन इस चुनौती को संजू कुमारी उपाध्याय ने न केवल स्वीकारा बल्कि कनाडा में तिरंगा फहराकर एक नई पटकथा लिख दी है। दो बच्चों की मां संजू कुमारी ने कनाडा के विन्निपेग में वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में बॉडी बिल्डिंग और महिला फिजिक में रजत पदक जीते। इससे पहले संजू ने बॉडी बिल्डिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपने कौशल का शानदार आगाज किया था।

चंद्र प्रकाश उपाध्याय बताते हैं कि उनकी पत्नी को पहले खेलों से कोई लगाव नहीं था लेकिन बढ़ते वजन को कम करने की खातिर संजू ने बॉडी बिल्डिंग को अपनाया। हम आपको बता दें कि कनाडा में 28 जुलाई से शुरू हुए वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे। इन खेलों में भारत के 23 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 11 खिलाड़ी राजस्थान पुलिस के हैं। इन खिलाड़ियों में संजू कुमारी उपाध्याय भी शामिल हैं।

वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स के लिए भारतीय टीम में चयनित राजस्थान के पुलिस जवानों में शेर सिंह, सब इंस्पेक्टर एथलेटिक्स, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल एथलेटिक्स, मीनू सब इंस्पेक्टर एथलेटिक्स, चतरू  कांस्टेबल, एथलेटिक्स, किरण बालियान, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स, बंटी नीलगर, कांस्टेबल बॉडी बिल्डिंग, संजू कुमारी कांस्टेबल बॉडी बिल्डिंग, रजत चौहान, डीएसपी आर्चरी, बृजेश यादव, सब इंस्पेक्टर बॉक्सिंग, अजय सिंह, कांस्टेबल स्वीमिंग, देशराज, सब इंस्पेक्टर ग्रीको रोमन कुश्ती शामिल हैं।

कनाडा में संजू कुमारी द्वारा हासिल की गई सफलता कोई तुक्का नहीं है बल्कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत की है। संजू की इस सफलता से समूचा राजस्थान का पुलिस महकमा खुश है। संजू को राजस्थान ही नहीं उत्तर प्रदेश के खेलप्रेमी भी बधाई दे रहे हैं। उम्मीद है कि संजू कुमारी उपाध्याय अपनी इस सफलता का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगी ताकि दुनिया के खेल पटल पर हिन्दुस्तान गौरवान्वित होता रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स