किलियन एम्बाप्पे ने 2725 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराया

फ्रेंच स्टार सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से नहीं खेलेगा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए खेलने का ऑफर ठुकरा दिया है। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले एम्बाप्पे ने अल हिलाल के प्रतिनिधियों से मिलने से मना कर दिया है। इससे सऊदी क्लब की महत्वाकांक्षाओं को झटका लगा है। अल हिलाल ने एम्बाप्पे के सामने रिकॉर्ड 300 मिलियन यूरो (करीब 2725 करोड़ रुपये) का ऑफर रखा था।
फ्रांस के अखबार एल इक्विप की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी स्टार ने इस बुधवार को पेरिस में मौजूद अल-हिलाल क्लब के प्रतिनिधियों के साथ किसी भी तरह की चर्चा से इनकार कर दिया है। जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग से ब्राजीलियाई खिलाड़ी मैल्कॉम के ट्रांसफर को अंतिम रूप देने के लिए सऊदी क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल पेरिस आया था। प्रतिनिधिमंडल फ्रांस की राजधानी में रहते हुए एम्बाप्पे के सामने अपना प्रोजेक्ट भी पेश करना चाहता था।
रिपोर्ट में यह कहा गया कि 24 वर्षीय खिलाड़ी के एजेंट ने सऊदी क्लब के प्रतिनिधियों के साथ किसी भी चर्चा से इनकार कर दिया। फ्रांस के कप्तान एम्बाप्पे ने कभी भी सऊदी अरब जाने के विकल्प पर विचार नहीं किया। रियाद स्थित अल हिलाल को पीएसजी द्वारा एम्बाप्पे के साथ बातचीत शुरू करने की अनुमति दी गई थी। पीएसजी को पता था कि एम्बाप्पे कभी सऊदी लीग में नहीं खेलना चाहते हैं। इसके बावजूद उसने अल-हिलाल को अनुमति दी थी।
एम्बाप्पे ने पिछले महीने कहा था कि वह जून 2024 के बाद वह पीएसजी के साथ अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उनके इस बयान से क्लब हैरान हो गया था। एम्बाप्पे ने 2022 में पीएसजी के साथ नया करार किया था। तब उन्होंने 2025 तक टीम के साथ रहने का वादा किया था। एम्बाप्पे और पीएसजी के बीच हुए करार के मुताबिक, 2024 तक एम्बाप्पे क्लब के खिलाड़ी रहेंगे। जून 2024 के बाद वह अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अब एम्बाप्पे ने एक साल पहले ही क्लब को पत्र लिखकर बता दिया है वह जून 2024 के बाद करार को आगे नहीं बढ़ाएंगे। एम्बाप्पे नए क्लब की तलाश में हैं। पेरिस सेंट जर्मेन से उनका करार अगले समाप्त होगा, लेकिन क्लब ने उन्हें नई टीम खोजने का आदेश दे दिया है। क्लब ने उन्हें बेचने का फैसला कर लिया है। वह अब ट्रांसफर मार्केट में उपलब्ध हैं।
फ्री एजेंट के तौर पर एम्बाप्पे को नहीं जाने देना चाहता पीएसजी
दरअसल, पीएसजी किसी भी हाल में एम्बाप्पे को फ्री एजेंट के तौर नहीं जाने देना चाहता है। इस कारण उसने एम्बाब्पे का नाम मार्केट में डाल दिया है। वह दूसरे क्लब से एम्बाप्पे के लिए बोलियां सुनने को तैयार है। समझा जाता है कि पीएसजी ठगा हुआ महसूस कर रहा है।  कहा कि क्लब को लगता है कि एम्बाप्पे ने पहले ही रियल मैड्रिड के साथ फ्री ट्रांसफर पर सहमत हो चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स