24 राज्यों के 48 सदस्य चुनेंगे भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष

एक अगस्त से नामांकन और 12 अगस्त को चुनाव 
निर्वाचन अधिकारी ने महाराष्ट्र के दोनों धड़ों को अयोग्य माना
बृजभूषण शरण से खेल संहिता ने छीना कुश्ती का सिंहासन 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 12 अगस्त को कराए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी महेश मित्तल कुमार ने चुनाव का नए सिरे से कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी ने महाराष्ट्र को चुनाव से बाहर कर दिया है। उन्होंने राज्य कुश्ती संघ के दोनों धड़ों को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। देखा जाए तो बृजभूषण शरण सिंह खेल संहिता के नियमों के तहत इस चुनाव में किसी पद के लिए हिस्सा नहीं ले सकते।
इससे पहले तदर्थ समिति की ओर से छह जुलाई को कुश्ती महासंघ के चुनाव घोषित किए गए थे, जिसे 11 जुलाई को कर दिया गया, लेकिन असम कुश्ती संघ के गौहाटी हाईकोर्ट में जाने के बाद चुनाव पर रोक लग गई। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 जुलाई को रखी थी, लेकिन आंध्र प्रदेश कुश्ती की ओर से सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने के बाद चुनाव पर लगी रोक हटा ली गई।
इसके बाद शुक्रवार को नए सिरे से कार्यक्रम जारी किया गया। महासंघ की मतदाता सूची में 24 राज्यों के 48 सदस्यों को मताधिकार के प्रयोग का अधिकार दिया गया है। नामांकन 1 अगस्त से शुरू होंगे। छटनी के बाद सात अगस्त को आधिकारिक उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। मतदान की जरूरत पर 12 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे। यह देखने वाली बात होगी कि कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के चुनाव में दावेदारी जताएंगे या नहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स