उदीयमान शटलर पार्थ ने जीते दो गोल्ड
अच्छी नीति की बदौलत गोल्ड जीत रहे खिलाड़ी: मूलचंद शर्मा
खेलपथ संवाद
बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के छोरे सरकार की बेहतर खेल नीति की बदौलत खेलों में गोल्ड मेडल ला रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह बात रविवार को स्थानीय सेक्टर-3 निवासी राजेंद्र के भतीजे शटलर पार्थ द्वाारा अंडर 14 में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित करते हुए कही।
परिवहन मंत्री ने कहा कि आज देश में हरियाणा सरकार की बेहतर खेल पॉलिसी की बदौलत ही प्रदेश में खिलाड़ी खेलों में मेडल जीत कर अपना, अपने माता-पिता तथा शैक्षणिक संस्थानों का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार भी आजादी के अमृत काल में प्रोत्साहन राशि देकर खिलाड़ियों को प्रमोट कर रही है। परिवहन मंत्री अपने पैतृक गांव सदपुरा पहुंचे और भगवान भोलेनाथ मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश वासियों को शिवरात्रि पर्व की बधाई दी। इस मौके पर समस्त ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।