विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ाए कदम
खेलपथ संवाद
लंदन।
नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद मंगलवार को रूस के आंद्रे रुबलेव को 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से हरा कर विम्बलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में सर्बियाई खिलाड़ी का मुकाबला इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त जननिक सिनर से होगा। सिनर ने रूस के रोमन सफीउल्लिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
25 वर्षीय रूबलेव का ये आठवां प्रमुख क्वार्टर फाइनल गेम था। रुबलेव को इसी साल आस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर में जोकोविच ने हराया था।रुबलेव के बारे में जोकोविच ने कहा, ‘ग्रैंड स्लैम में मैंने उनका सामना किया, वो एक श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वो बहुत मेहनती हैं, खेल के प्रति पूरी तरह समर्पति और हमेशा सुधार करने की कोशिश करते हैं।‘‘मैं उनमें लगातार सुधार देख रहा हूं। मुझे लगता है कि आज उन्होंने बहुत बढ़िया टेनिस खेला।‘
रूबलेव के साथ जोकोविच का तनाव से भरा तीसरा सेट निर्णायक साबित हुआ, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एक घंटे तक चले सेट में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला। जोकोविच ने कई रैलियां की। दोनों को बेसलाइन विंग पर हमला करने के भी बहुत सारे मौके मिले।सिनर के साथ जोकोविच का सेमीफाइनल मुकाबला पिछले साल विंबलडन में इसी जोड़ी के क्वार्टर फाइनल का रीमैच होगा जब जोकोविच ने दो सेटों से पिछड़ने के बाद 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की थी। उसके बाद से उनकी मुलाकात नहीं हुई है।
21 वर्षीय सिनर निकोला पिएट्रांगेली और माटेओ बेरेटिनी के बाद ग्रास-कोर्ट मेजर के अंतिम चार में जगह बनाने वाले तीसरे इतालवी हैं।सिनर ने कहा, ‘यह अच्छा लगता है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जाहिर है, इसके पीछे बहुत काम है। बहुत खुश हूं कि मैं अपना पहला सेमीफाइनल यहां इस विशेष जगह, एक विशेष सतह पर खेल सकता हूं।देखते हैं कि आगे क्या होता है।’

 

रिलेटेड पोस्ट्स