प्रतिभा,
सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी ने जीता डब्ल्यूटीटी कंटेंडर खिताब
फाइनल में जापान की मियू किहारा और मिवा हैरिमोतो की जोड़ी को हराया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में जापान की मियू किहारा और मिवा हैरिमोतो की जोड़ी को 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराकर खिताब जीत लिया। वे ऐसा करने वालीं पहली भारतीय जोड़ी हैं।
जापान की दोनों युवा खिलाड़ी एकल में दुनिया की शीर्ष 25 खिलाड़ियों में शामिल हैं। एक दिन पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की शिन यूबिन और जियोन जिही को 3-2 से पराजित किया था।