योगेश्वर ने कहा था बृजभूषण का कुछ नहीं होगा: विनेश

प्रदर्शनकारी पहलवानों को ट्रायल में छूट पर भड़के योगेश्वर दत्त
विनेश ने जुबानी जंग में योगेश्वर को कुश्ती का जयचंद कहा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों को एशियाई खेलों के ट्रायल में छूट दिए जाने पर ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और विनेश फोगाट के बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई। विनेश ने योगेश्वर दत्त को कुश्ती का जयचंद कहा तो दूसरी तरफ योगेश्वर ने पहलवानों पर कटाक्ष किया।
योगेश्वर कुश्ती की तदर्थ समिति (एड हॉक पैनल) के इस फैसले पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के लिए यह काला दिन है, पहलवानों का यही मकसद था। धरने पर बैठने वालीं विनेश फोगाट ने पलटवार करते हुए योगेश्वर की तुलना जयचंद से की। विनेश ने कहा कि योगेश्वर ने ही आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण को बताए। योगेश्वर बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहे हैं।
योगेश्वर बोले- दूसरे पहलवान छूट पर उठाएं आवाज
योगेश्वर दत्त ने धरने पर बैठने वाले पहलवानों को यह छूट दिए जाने का विरोध किया। योगेश्वर ने तदर्थ समिति के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसे ही ट्रायल कराने हैं तो ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, सोनम मलिक और देश के दूसरे नंबर एक पहलवानों को भी छूट दी जाए। उन छह पहलवानों को ट्रायल में छूट देना उनकी समझ से परे है। यह सरासर गलत है। उन्होंने दूसरे पहलवानों से इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाने को कहा।
विनेश ने पलटवार कर सोशल मीडिया पर कहा कि योगेश्वर पहलवानों को आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकते रहे। वह महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों पर बनीं दोनों जांच समितियों का हिस्सा थे। समिति के समक्ष जब महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं, तब वह बेहद घटिया तरीके से हंसे थे। दो महिला पहलवान जब बाहर गईं तो उन्होंने उनसे कहा कि बृजभूषण का कुछ नहीं होगा, जाकर अपनी प्रैक्टिस करो। उसने एक अन्य महिला पहलवान से कहा कि यह तो सब चलता रहा है, इसको इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ। अगर कुछ चाहिए है तो मुझे बताओ।
क्या है मामला
कुश्ती गतिविधियों के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने बजरंग, विनेश, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, संगीता फोगाट और जितेंदर कुमार को 16 जून को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें एशियाई खेलों/विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल के लिए अगस्त में सिर्फ एक बाउट ही खेलनी पड़ेगी। ट्रायल में उनके भार वर्गों के विजेता पहलवान से उनका मुकाबला होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स