43 साल की वीनस विलियम्स को मिला वाइल्ड कार्ड

24वीं बार विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ में उतरेंगी
नई दिल्ली।
पांच बार की एकल विजेता 43 साल की वीनस विलियम्स को आगामी विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। अमेरिकी खिलाड़ी वीनस के अलावा एलिना स्वितोलिना, हीथर वॉटसन और केटी बोल्टर को भी तीन जुलाई से शुरू होने वाले विम्बलडन का वाइल्ड कार्ड मिला है। ये खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में खेलती हुई दिखाई देंगी।
वीनस ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम में अपना 24वां मुख्य ड्रॉ खेलेंगी, जबकि स्वितोलिना नौवीं बार मुख्य ड्रॉ खेलेंगी। हाल ही में वीनस ने बमिंघम में रोथेसे क्लासिक के पहले दौर में कैमिला जियोर्गी पर तीन घंटे 17 मिनट की जीत दर्ज की थी। उन्होंने साल साल में शीर्ष-50 में शामिल किसी खिलाड़ी पर पहली बार जीत हासिल की थी।

रिलेटेड पोस्ट्स