दिल्ली के तेजस्विन शंकर को डेकॉथलान में स्वर्ण

ज्योति ने जीती 100 मीटर बाधा दौड़ 
तिहरी कूद एथलीट अखिलेश के पांव की हड्डी टूटी
हेपटाथलान में मध्य प्रदेश की स्वप्ना बर्मन की स्वर्णिम सफलता
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
अपने करियर की केवल तीसरी डेकॉथलान में हिस्सा ले रहे दिल्ली के तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग मार्क को भी पार कर लिया। चौबीस वर्षीय एथलीट ने दस स्पर्धाओं के डेकॉथलान में 7576 अंक हासिल किए और 7500 के क्वालीफाइंग मार्क से बेहतर करने में सफल रहे।
महिलाओं की सात स्पर्धाओं की हेपटाथलान में मध्य प्रदेश की स्वप्ना बर्मन ने भी 5918 अंक के साथ स्वर्ण जीतने के साथ क्वालीफाइंग मार्क (5654) भी हासिल किया। सौ मीटर में स्वर्ण जीतने वाली आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने 12.92 सेकेंड के साथ 100 मीटर बाधा दौड़ का खिताब भी जीत लिया। क्वालीफाइंग मार्क (13.63) भी पार कर लिया। इस बीच कर्नाटक के तिहरी कूद एथलीट अखिलेश की जम्प लेते समय पांव की हड्डी टूट गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स