पारस ने एयर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

एसजीएफआई नेशनल स्कूल शूटिंग गेम्स
खेलपथ संवाद
रेवाड़ी।
66वें एसजीएफआई नेशनल स्कूल शूटिंग गेम्स में नगर के सेक्टर-4 के मेधावी छात्र पारस खोला ने 19 वर्ष आयु वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है।
यह प्रतियोगिता 6 से 12 जून तक चंद्रो तोमर शूटिंग रेंज नोएडा स्टेडियम में हुई। मूलरूप से गांव कंवाली के पारस खोला के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उसे अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 20 शूटरों में शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच ओमेंद्र सिंह व दादा राजेंद्र प्रसाद को दिया। पारस को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स