राज्यों से,
डार्ट्स में उन्नाव टीम बनी चैम्पियन
छठीं उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
कानपुर। शनिवार 10 जून को एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा में हुई छठीं उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता उन्नाव टीम ने जीतकर अपनी सटीक लक्ष्य क्षमता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में कानपुर, उन्नाव, मेरठ, बाराबंकी सहित 10 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। डार्ट्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश डार्ट्स टीम के चयन के लिए किया गया। यहां से चयनित टीम 21वीं ऑल इंडिया डार्ट्स रैंकिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधिवत्व करेगी। नेशनल प्रतियोगिता 23 जून से दिघा वेस्ट बंगाल में होगी जहां से प्रथम 10 खिलाड़ियो का चयन डेनमार्क में होने वाले डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए किया जाएगा।
डार्ट्स खेल की जहां तक बात है यह बोर्ड में विभिन्न अंकों में निशाना लगाकर तेज़ी से दिये गए लक्ष्य को पूरा करके खेला जाता है। वर्ल्ड डार्ट्स फेडरेशन द्वारा पूरे विश्व में डार्ट्स खेल का प्रचार प्रसार किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंदूर वर्ल्ड गेम्स, वर्ल्ड पुलिस गेम्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में यह खेला जाता है। भारत में प्रतिवर्ष नेशनल चैम्पियनशिप, नेशनल रैंकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं जिसमें लाखों की इनामी राशि प्रदान की जाती है।
उत्तर प्रदेश डार्ट्स संघ के अध्यक्ष अमन सचान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर से आर्मी पब्लिक स्कूल, एलेन हाउस स्कूल, के.आर. एजूकेशन सेंटर, केन्द्रीय विद्यालय चकेरी, सेन बालिका विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्या पूर्णिमा दास और मुख्य अतिथि गणेश तिवारी ने किया। टीम स्पर्धा में उन्नाव की टीम ने महिमा गौतम की कप्तानी में फ़ाइनल मुक़ाबले में कानपुर के आर्यन साहू और उसकी टीम को हराकर विजेता बनी। तीसरे स्थान मे बाराबंकी की टीम रही।
प्रतियोगिता का परिणाम –
स्कूल स्तर – बालक वर्ग बालिका वर्ग
1st तेजस्व यादव – आर्मी पब्लिक स्कूल अर्चिता थापा –एस॰ एन सेन बालिका स्कूल
2nd पुलकित शुक्ला – एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल अनुस्मिता श्रीवासत्व – केन्द्रीय विद्यालय 3
3rd प्रतीक - एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा नेहा – एस॰ एन॰ सेन बालिका स्कूल
पूल विजेता यूथ वर्ग(19 वर्ष से कम) बालक वर्ग बालिका वर्ग
1st अरयन साहू - कानपुर अर्चिता थापा – कानपुर
2nd दिव्यांश जैन – बाराबंकी अनुस्मिता श्रीवास्तव – कानपुर
3rd अमन शर्मा – कानपुर अलताशा – कानपुर
पूल विजेता सीनियर - बालक वर्ग बालिका वर्ग
1st शैलेश कुमार – कानपुर महिमा गौतम – उन्नाव
2nd आकाश गौतन – उन्नाव आकृति गुप्ता – कानपुर
3rd ज्ञानेन्द्र नाग – कानपुर नेहा गौतम – उन्नाव