चीनी ताईपे को 11-0 से हराकर भारतीय बेटियां सेमीफाइनल में

जूनियर एशिया कप बालिका हॉकी प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
काकामिगाहारा (जापान)।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए चीनी ताईपे को 11-0 से रौंद दिया। इस जीत के साथ टीम ने पूल ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की जीत में अनु और सुनेलिता टोप्पो ने दो-दो गोल किए।
भारत पूल में अविजित रहा। उसने तीन मुकाबले जीते और एक मुकाबला बराबरी पर छूटा। भारत के लिए गोल वैष्णवी विट्ठल फाल्के (1), दीपिका (3), अनु (10,52), रुतुजा पिसाल (12), नीलम (19), मंजू चौरसिया (33), सुनेलिता टोप्पो (43, 57), दीपिका सोरेंग (46) और मुमताज खान (55 मिनट) ने गोल किए। भारत ने शुरू से दबदबा बनाकर रखा और पहले क्वार्टर में ही 4-0 की बढ़ बना ली। दूसरे क्वार्टर में भारत की बढ़त 5-0 और तीसरे में 7-0 थी। भारत सेमीफाइनल में मेजबान जापान या फिर कजाखस्तान से खेलेगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स