आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगा भारत

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल आज से
खेलपथ संवाद
लंदन।
भारतीय टीम बुधवार से जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरेगी, तो उसकी नजरें आईसीसी खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी के रूप में जीता था। 
भारत रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को खिलाने को लेकर उत्सुक होगा, लेकिन इंगलैंड में गर्मियों की शुरुआत है और तरोताजा पिचों पर चौथा तेज गेंदबाज बेहतर विकल्प हो सकता है। विकेटकीपर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम प्रबंधन को फैसला करना होगा कि उसे इशान किशन के रूप में ‘एक्स फेक्टर' (मैच का रुख बदलने वाला खिलाड़ी) चाहिए या फिर केएस भरत के रूप में अधिक विश्वसनीय विकेटकीपर। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है, जबकि तीसरे विकल्प के रूप में अनुभवी उमेश यादव और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चुनौती पेश कर रहे हैं। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
कप्तान रोहित के अंगूठे में लगी चोट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बायें हाथ के अंगूठे में मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोट लग गई। उनके साथ रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, केएस भरत के अलावा टीम के नेट गेंदबाज मौजूद थे। थ्रोडाउन पर अभ्यास के दौरान गेंद लगने के बाद रोहित को अपना बायां अंगूठा पकड़े हुए देखा गया, हालांकि वह असहज नहीं दिख रहे थे। एहतियात के तौर पर उन्होंने इसके बाद अभ्यास नहीं किया। 
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि खिताबी मुकाबले से पहले उनके साथ कोई समस्या नहीं है।ओवल में पहली बार जून में टेस्ट द ओवल 143 साल के अपने इतिहास में पहली बार जून में टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। पिछले दो दिनों से यहां बादल छाये हैं, लेकिन मैच के शुरुआती तीन दिन मौसम अच्छा रहने का पूर्वानुमान है। मैच के चौथे दिन बारिश की आशंका है। इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स