कैस्पर रूड तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में

अंतिम-8 में भिड़ेंगे अल्कारेज-सितसिपास
यूक्रेनी खिलाड़ी ने रूसी प्रतिद्वंद्वी से नहीं मिलाया हाथ
पेरिस।
नॉर्वे के कैस्पर रुड ने चिली के निकोलस जैरी की चुनौती को 7-6, 7-5, 7-5 से तोड़कर फ्रेंच ओपन टेनिस के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता के खिलाड़ी ने 17 में से 14 ब्रेक प्वाइंट बचाए। वह तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इसके अलावा यूनान के स्टेफानोस सितसिपास भी पुरुष वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए, जहां उनकी टक्कर स्पेन के शीर्ष वरीय 20 साल के कार्लोस अल्कारेज से होगी।
रुड ने तीन घंटे 20 मिनट चले मुकाबले में पहला सेट टाईब्रेकर में जीता और 1-4 से पिछड़ने के बाद दूसरा और 2-4 से पिछड़ने के बाद तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। पिछले साल फाइनल में पहुंचे रुड ने 2020 से टूर पर क्लेकोर्ट पर 85 मैच जीते हैं। चौबीस साल के खिलाड़ी का अंतिम आठ में मुकाबला होल्गर रुने और फ्रांसिसको सेरुनडोलो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। रुड को अभी अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश है।
सितसिपास ने सबेस्टियन ओफनर को हराया
इससे पहले रविवार देर रात को दो बार के ग्रैंडस्लैम उप विजेता सितसिपास ने क्वालिफायर सबेस्टियन ओफनर को 7-5, 6-3, 6-0 से हराया। अब उनके सामने अल्कारेज की चुनौती है। अगर अल्कारेज क्वार्टर फाइनल में सितसिपास से जीतने में सफल रहते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी भिड़त नोवाक जोकोविच से हो सकती है जिन्होंने रिकॉर्ड 17वीं बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।
माइया 55 साल में अंतिम 8 में पहुंचने वाली पहली ब्राजीली महिला
14वीं वरीयता की बिटरिज हदाद माइया 55 साल में किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ब्राजीली महिला हो गई। माइया ने सारा सोरिबेस टोरमो को तीन घंटे 51 मिनट में 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। महिला वर्ग में यह इस सत्र का सबसे लंबा मुकाबला रहा। माइया से पहले ब्राजील की ओर से मारिया बूइनो ने 1968 में रोलां गैरो के अलावा विम्बलडन के अंतिम आठ में प्रवेश किया था और उसके बाद यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। ओपन युग (1968) से पहले बूइनो ने सात खिताब जीते थे। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले माइया किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ीं थी।
अक्तूबर में बच्चे के जन्म के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवें नंबर की दारिया को 6-4, 7-6 से हराकर महिला एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई। इसके अलावा स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह ‘थंब्स अप’ किया। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया।

रिलेटेड पोस्ट्स